भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तस्वीर का रंग नज़र में है / जमुना प्रसाद 'राही'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तस्वीर का रंग नज़र में है
क्या बात तेरे दस्त-ए-हुनर में है

सोना सा पिघलता है रग ओ पै में
ख़ुर्शीद-ए-हवस कासा-ए-सर में है

निकला हूँ तो क्या रख़्त-ए-सफर बाँधूं
जो कुछ है वो सब राह-गुज़र में है

इक रात है फैली हुई सदियों पर
हर लम्हा अँधेरों के असर में है

पानी है सराबों से विरासत में
वो ख़ाक जो दामान-ए-नज़र में है

पेशानी-ए-आईना पे हो ज़ाहिर
जो जख़्म दिल-ए-आईना-गर में है

क्या महकें तमन्नाओं के गुल बूटे
वीरानी-ए-सहरा मेरे घर में है