भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ताकि बाद में दुख न हो / विजयदेव नारायण साही
Kavita Kosh से
जहाँ मैं इस वक़्त हूँ
वहीं से आवाज़ दूंगा।
क्या है जो इस बेबुनियाद ख़ामोशी में
अभिव्यक्त होना चाहता है?
पहले तो उस आदमी की याद
जिसे याद करना न करना
दोनों ही बेमानी हो गए हैं।
फिर उन सपनों की याद
जिन से कभी कोई सरोकार नहीं रखा-
ताकि बाद में दुख न हो।