भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ताकि सिलसिला जारी रहे / उज्ज्वल भट्टाचार्य
Kavita Kosh से
धीरे-धीरे
बिना रुके
ऊपर से
ख़ाली होती जाती है
रेतघड़ी ।
सबकी नज़रों में
रहता है
उसका ख़ाली होना
और वे नहीं देखते
नीचे से वह
भरती जा रही है ।
देर या सबेर
आएगा
वह लमहा
ऊपर जब
ख़ाली होने को
कुछ भी न बचेगा
और इतिहास का कठोर हाथ
उसे पलट देगा
ताकि
सिलसिला जारी रहे ।