भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ताकि सुन पाऊँ ठीक से चुटकुला / चन्द्रकान्त देवताले
Kavita Kosh से
छाती पर रात पहाड़ जैसी
और आटे में नमक जितनी
चुटकी भर नींद
गुंडी में पानी नहीं कटोरी भर भी
कोशिश कर रहा फिर भी
उस अपने को देखने की
जो वह देख रही
और सपने ही में कह रही
मैं भी देखूँ जिस हालत में
जहाँ हूँ वहीं से...
मैं चिल्ला रहा-
तुम भी वहीं से थोड़ी मदद करो
खींच लो परदा बादल का
जो पड़ा मेरी आँखों पर
और बोलो थोड़ी ऊँची आवाज़ में
ताकि सुन पाऊँ ठीक से चुटकुला
जिससे तुम टाँका लगाना चाह रही
मेरे वीरान हो चुके ज़ख़्म पर ।