भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ताकि / महेश चंद्र पुनेठा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक मीठे अमरूद की तरह हो तुम
जिसका
पूरा का पूरा पेड़ उगाना चाहता हूँ
मैं अपने भीतर
 
तुम फैला लो अपनी जड़ें मेरी
एक-एक नस में
पत्तियाँ एक-एक अंग तक
चमकती रहें जिनमें संवेदना की ओस
तुम्हारी छाल का
हल्का गुलाबीपन छा जाए मेरी आँखों में
होठों में
तुम्हारे भीतर की लालिमा

तुम फूलो-फलो जब
मैं हो आऊँ
दुनिया के कोने-कोने तक
बाँट आऊँ
तुम्हारी मिठास को

ताकि
तुम्हारी तरह
मीठी हो जाए सारी दुनिया ।