भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ताख़ीर आ पड़ी जो बदन के ज़ुहूर में / रियाज़ लतीफ़
Kavita Kosh से
ताख़ीर आ पड़ी जो बदन के ज़ुहूर में
हम ने ख़लाएँ घोल दीं बैनस्सुतूर में
मिट्टी को अपनी रात में तहलील कर दिया
इक सर ज़मीं समेट ली तारों के नूर में
मुमकिन है तर्क ही करे वो हश्र का ख़याल
दिल का सुकूत फूँक के आया हूँ सूर में
इक नुक़्ता-ए-ग़याब में ढलने लगे फ़लक
भटका हूँ इतनी दूर भी तहतुश-शुऊर में
तजरीद-ए-जान की इक नई मंतिक़ हूँ मैं ‘रियाज़’
पोशीदा हो रहा हूँ ख़ुद अपने हुज़ूर में