भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ताजी-ताज़ी जूनी रात / सुदेश कुमार मेहर
Kavita Kosh से
ताजी-ताज़ी जूनी रात
थी कितनी बातूनी रात
उसकी बातें छू जाती हैं,
जाड़ों की वो ऊनी रात
चंदा तारे तकिया यादें,
क्यूँ है इतनी सूनी रात
यादों की दहरी से झांके,
हर सूं फैली धूनी रात
उसकी बातों में अटकी है,
हो जाए अब दूनी रात