भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ताज अपने वक़्त का रचते हैं हाथ / प्रफुल्ल कुमार परवेज़
Kavita Kosh से
ताज अपने वक़्त का रचते हैं हाथ
क्या हुआ कि हर दफ़ा कटते हैं हाथ
ज़िन्दगी में रात कायम है अभी
पर मशालों की तरह जलते हैं हाथ
वक़्त को तरतीब देते हैं सदा
जब सलीक़े से कभी पड़ते हैं हाथ
गिड़गिड़ाने पर उतर जाता है वक़्त
हमने देखा तन के जब उठते हैं हाथ
हो चुका होता कभी का फ़ैसला
साज़िशें ख़ुद से मगर करते हैं हाथ