भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तानसेन की नगरी से जो गीत सन्देसा बनकर आए / वीरेंद्र मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तानसेन की नगरी से जो गीत सन्देसा बनकर आए,
तुम दृग से पढ़ लो, प्राणों से सुन लो, वह जो कुछ भी गाए,
संघर्षित कवि के जीवन को अगर भैरवी दुहराती है,
वे निर्माणी गीत उठेंगे, जो अब तक भी हैं अनगाए ।