भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ताना-बाना / चंद्र कुमार जैन
Kavita Kosh से
फूल खिले
झर गये
कॉटे मिले
बिखर गये
सुख आया
चला गया
दु:ख आया
नहीं रहा
मिलना और बिछुड़ जाना
यही है जीवन का ताना-बाना
नियम बस एक ही है
यहॉ जो आज है
वह कल नहीं है...