भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तान दें पताका उच्च हिंद की जहान में / नवीन सी. चतुर्वेदी
Kavita Kosh से
ध्यान दें समाज पर अग्रज हमारे सब,
अनुजों की कोशिशों को बढ़ के उत्थान दें|
उत्थान दें जन-मन रुचिकर रिवाजों को,
भूत काल वर्तमान भावी को भी मान दें|
मान दें मनोगत विचारों को समान रूप,
हर बार अपनी ही जिद्द को न तान दें|
तान दें पताका उच्च हिंद की जहान में औ,
उस के तने रहने पे भी फिर ध्यान दें||
सांगोपांग सिंहावलोकन छन्द:-
- घनाक्षरी कवित्त की तरह ८+८+८+७ = ३१ अक्षर / वर्ण
- अंत में गुरु वर्ण
- पहले चरण के अंत के शब्द दूसरे चरण के शुरू में, दूसरे के तीसरे, तीसरे के चौथे चरण के शुरू में आने चाहिए
- चौथे चरण के अंत के शब्द पहले चरण के शुरू के शब्दों के समान होने चाहिए
- प्रस्तुत छंद में 'दें' शब्द सम्मिलित और अर्थ पूर्ति करने वाला शब्द है