भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ताब खो बैठा हर इक जौहर-ए-ख़ाकी मेरा / अमीर हम्ज़ा साक़िब

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ताब खो बैठा हर इक जौहर-ए-ख़ाकी मेरा
जाने किस रंग में होगा गुल-ए-ख़ूबी मेरा

ज़ब्त-ए-गिर्या में है मश्शाक़ तमन्ना तू भी
क़तरा क़तरा सही दामन तो भिगोती मेरा

चाक-ए-वहशत से उतारता तो करम भी फ़रमा
यूँही कब से है धरा कूज़ा-ए-हस्ती मेरा

तेरी ख़ुश-बू तेरा पैकर है मेरे शेरों में
जान यूँही नहीं ये तर्ज़-ए-मिसाली मेरा

मेरी दुनिया इसी दुनिया में कहीं रहती है
वर्ना ये दुनिया कहाँ हुस्न-ए-तलब थी मेरा