Last modified on 1 जनवरी 2010, at 20:19

तारे हैं / विमल कुमार

ये हवा के कुछ झोंके हैं
बादलों के कुछ टुकड़े हैं
पानी की बौछारें हैं
जो कुछ भी है मेरे पास
वे अब सब तुम्हारे हैं
तुमसे काहे की जीत
तुमसे तो हम हरदम हारे हैं
जब से तुम घर में आए हो
आँगन में ख़ूब सारे तारे हैं।