Last modified on 16 जून 2008, at 05:35

तारों से भरा आसमान ऊपर / भवानीप्रसाद मिश्र


तारों से भरा आसमान ऊपर

हृदय से हरा आदमी भू पर

होता रहता हूं रोमांचित

वह देख कर यह छूकर ।