भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तालिबानी / भास्कर चौधुरी
Kavita Kosh से
					
										
					
					सावधान! 
तालिबानियो! सावधान!
हैती में भूकम्प के सात दिनों बाद
एक सत्तर साल की बूढ़ी औरत का
बच निकलना
कोई चमत्कार नहीं
स्टेमसेल या बोनमेरो चिकित्सा या
विज्ञान की कोइ नई खोज भी नहीं 
न अमरीका की पारदर्शी आँखों ने 
बुढ़िया को बचाया    
यह उस बुढ़िया की जिजीविषा है
अदम्य इच्छाशक्ति है
जीने की चाह और जीवटता है 
देखो जीवन तुमसे डरता नहीं।
 
	
	

