Last modified on 28 मई 2008, at 23:11

तितलियों के दाँत नहीं होते / हेमन्त शेष

तितलियों के दाँत नहीं होते।

सुन्दरता के लिए शायद ज़रूरी है

कुछ बातों की अनुपस्थिति।