भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तितलियों के पीछे / लीलाधर मंडलोई

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या हो गया तुम्हें फोटोग्राफर
क्लिक की यह कर्कष ध्वनि
एक भयावह डार्करूम
एक के बाद एक वैसी ही तस्वीरें
छपती हैं धड़ाधड़

इतनी निश्‍चेष्‍ट और विस्फारित
ये किसकी आँखें
किसके हाथ हैं इन तस्वीरों में
कि खून फैल रहा है
समय की म्लान छाती पर

यह किस आदमी का चेहरा
कि जीवन की धुक-धुक गायब
बंद करो फोटोग्राफर
यह भयानक दृष्यांकन

देखो एक बच्चा दौड़ रहा है पार्क में
तितलियों के पीछे