भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तितली आओ / प्रभुदयाल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
तितली आओ तितली आओ,
बात मुझे बतलाओ।
नहीं पकड़ में क्यों आती हो,
कानों में कह जाओ।
रंग बिरंगे फूलों का रस,
तुमको पिलवाऊँगी।
साथ तुम्हारे ठुमक-ठुमक कर,
नाचूंगी गाऊंगी।