भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तितली / निदा नवाज़
Kavita Kosh से
(१)
वह वसंत की एक
तितली
और मैं
पतझड़ का
एक फूल
वह रंगों का
एक पर्व
और मैं
रंगों का विलाप
फिर यह संगम कैसा.
(२)
बस देखने में भली है
तितली
छूने से
पकड़ने से
नहीं रहती वह
तितली
रहता है
देह और आत्मा के बीच
फड़फड़ाता
बस एक कीड़ा.