भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तिनके गिर रहे हैं मेज पर / संजय चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रुके हुए पंखे पर कोई घोंसला बना रहा है

हड़बड़ा के कोई स्विच दबाएगा
गिर पड़ेंगी कुछ चीजें जमीन पर

कोई अंडे खरीद कर लाएगा बाजार से
और सारे कमरे में फैल जाएगी
आमलेट की खुशबू