भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तिरी निगाह के जादू बिखरते जाते हैं / नासिर काज़मी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तिरी निगाह के जादू बिखरते जाते हैं
जो ज़ख़्म दिल को मिले थे वो भरते जाते हैं

तिरे बग़ैर वो दिन भी गुज़र गए आख़िर
तिरे बग़ैर ये दिन भी गुज़रते जाते हैं

लिए चलो मुझे दरिया-ए-शौक़ की मौजो
कि हम-सफ़र तो मिरे पार उतरते जाते हैं

तमाम-उम्र जहाँ हँसते खेलते गुज़री
अब उस गली में भी हम डरते डरते जाते हैं

मैं ख़्वाहिशों के घरौंदे बनाए जाता हूँ
वो मेहनतें मिरी बर्बाद करते जाते हैं।