Last modified on 2 फ़रवरी 2009, at 01:33

तीन आयाम / नरेन्द्र जैन

तीन आयामों वाली तस्वीर
बहुरंगी कयामत
नक्शा जादुई शहर का

शहर में खिलखिलाती औरतें
भागते बच्चे सरपट
खरगोश
आसमान से गिरते तारे
डगमगाती नौकाओं में
सामूहिक नृत्य

बाईं तरफ़ झुकाने से दिखता है
तस्वीर में
खिलखिलाता जोकर
दाईं तरफ़ बगैर धड़ का व्यक्ति एक
चला आता है
चीखता लगातार

तीसरा आयाम
बनाता और तोड़ता है
दो आयामों का जादू

तीसरे आयाम पर
निर्भर है आँख की ख़ुशी
और उसका आतंक

कैसा दिखेगा यह देश
तीन आयामी तस्वीर में
जो बहुरंगी कयामत है