भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तीन बन्दर / मदन कश्यप
Kavita Kosh से
वे तीनों बन्दर ही थे
लेकिन गाँधीजी के नहीं
पहला बोलता था
लेकिन अपनी भाषा नहीं
दूसरा सुनता था
लेकिन लोकतंत्र और जनता की नहीं
तीसरा देखता था
लेकिन संविधान और न्याय को नहीं
तीनों बन्दर ही थे !