भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तीन मुट्ठी चावल लेकर सुदामा को तारे / महेन्द्र मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तीन मुट्ठी चावल लेकर सुदामा को तारे,
चंदन लगवाया तो कुब्जा को सुधारा था।
बिदुर घर जाय बासी साग खायो जब,
तब ही तो उनको भ्रमजाल से उबारा था।
सबरी को तारो जो खिलाय रही बैर उसने,
अवध बिहारी यह शान क्या तुम्हारा था।
हमरा ख्याल करो बिना घूस मुफुत ही में
हमको जो तारिहें तो ही जानिहों कि तारा था।