भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तीन सबसे विचित्र शब्द / विस्वावा शिम्बोर्स्का / श्रीविलास सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब मैंने उच्चारित किया शब्द 'भविष्य'
इसका प्रथमाक्षर हो चुका था अतीत की थाती।
जब उच्चारित किया मैंने 'मौन' ,
मैंने नष्ट कर दिया उसे।
जब मैंने उच्चारित किया शब्द 'शून्य' ,
मैंने सृजित किया कुछ जो नहीं समा सकता किसी शून्य में।