Last modified on 12 सितम्बर 2017, at 16:42

तीन हज़ार चार सौ मज़दूर / लालसिंह दिल / सत्यपाल सहगल

तीन हज़ार चार सौ मज़दूरों को
कौन नियन्त्रित करता है?

वे बोलते हैं,
भाषण देते हैं,
पथराव करते हैं

कौन
नियन्त्रित करता है
इतने ज़्यादा मज़दूरों को
कि वे इंकलाब नहीं करते?

मूल पंजाबी से अनुवाद : सत्यपाल सहगल