भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तीर्थयात्रा / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।


सूज गये हैं पाँव
थकन से टूट रहा है पोर-पोर
धौंकनी-से हाँफते हैं प्राण।

किन्तु हाँफती दो साँसों
और घिसटते दो पाँवों के बीच
गूँजती है आत्मा की विकलता
बहती नदी-सी .......

डूब कर नहाता हूँ थका-हारा
फिर से तरोताज़ा,
नया होता हूँ।

लो, वहीं पर बन गया है तीर्थ !

(1981)