भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तीर जब दिल के पार होता है / पूजा श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
तीर जब दिल के पार होता है
तब वफ़ा को करार होता है
चांद से गुफ्तगू बहाना है
जब तेरा इंतजार होता है
कोई अश्कों को और क्या कह दे
दिल का दर्दो गुबार होता है
इश्क की आग में जलने के सिवा
हुस्न में कब निखार होता है
चैन बारिश को भी नहीं आता
जब कोई बेकरार होता है
हिज्र में हम फ़कत नहीं शामिल
दिल बराबर शुमार होता है
प्यार का नाम मय रखो साकी
प्यार में भी ख़ुमार होता है
राब्ता कोई दोस्ती से रखे
कोई मतलब से यार होता है
सूद भरती हैं उम्रभर आँखें
इश्क़ ऐसा उधार होता है