भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तीसरी पारी-1 / खेया सरकार
Kavita Kosh से
|
'आठ बजे घर आई हो, खना बनाओगी कब?'
सुबह बनाकर रख दिया था, रोटी सेकनी है बस,
'फ़्रिज का खाना अच्छा नहीं लगता'
खाना बनाने के लिए आदमी रख लो,
'-तब तो तुम्हें और मज़ा आ जाएगा, बारह बजे लौटोगी,
यह सब नहीं चलेगा, नौकरी छोड़ दो।'
मूल बंगला से अनुवाद : कुसुम जैन