भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुझे भी जांचते अपना भी इम्तिहाँ करते / मज़हर इमाम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुझे भी जांचते अपना भी इम्तिहाँ करते
कीं चराग़ जलाते कहीं धुआँ करते

कई थे जल्वा-ए-नायाब तुझ से पहले भी
किस आसरे पे तिरा नक़्श जावेदाँ करते

सफ़ीना डूब रहा था तो क्यूँ न याद आया
तिरी तलब तिरे अरमाँ को बादबाँ करते

मोहब्बत भी तिरी है शिकायते भी तिरी
यक़ीन तुझ पे न होता तो क्यूँ गुमाँ करते

हवा थी तेज़ जलाते रहे दिलों में चराग़
कटी है उम्र लहू अपना राएगाँ करते
 
वो बे-जहज का सफ़र था सवाद-ए-शाम न सुब्ह
कहाँ पे रूकते कहाँ याद-ए-रफ़्तगाँ करते

दयार-ए-ख़्वाब में ठहरे हिसार-ए-गुल में रहे
मगर ये ग़म ही रहा ख़ुद को शादमाँ करते