Last modified on 25 जनवरी 2014, at 10:29

तुझे मैं ख्वाबों का अलबम दिखा नहीं पाया / रमेश 'कँवल'

 
तुझे मैं ख्वाबों का अलबम दिखा नहीं पाया
कि हर वरक़1 में झलकती थी खौफ़ की काया

कभी तो आके तू यादों की डायरी पढ़ ले
बिछड़ के तुझसे न अबतक मुझे क़रार आया

यूं तैरते रहे फैले ग़मों के सन्नाटे
कि लज़्ज़तों की सदाओं को बेअसर पाया

निगल गये हमें कुछ ऐेसे, साअतों2 के भंवर
कि मैं ही उभरा, न तू ही कभी नज़र आया

हसीं छलावा था यौवन की धूप क़ुर्ब3 का लम्स4
ढ़ला जो उम्र का सूरज तो उसको होश आया

नये लिबास पहन कर ये बे-लिबास शजर5
बहुत ही खुश हैं कि गुज़रा हुआ शबाब आया

तुम्हारे होटों पे अमृत के थे कलश लेकिन
वो मैं ही था जो ज़माने से डर के भाग आया


1. पन्ना,पृष्ठ 2. क्षणों 3. निकटता 4. स्पर्श 5. वृक्ष।