भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुझ से रुख़सत की वो शाम-ए-अश्क-अफ़्शाँ हाय हाय / जोश मलीहाबादी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुझ से रुख़सत की वो शाम-ए-अश्क-अफ़्शाँ हाय हाय
वो उदासी वो फ़िज़ा-ए-गिरिया सामा हाय हाय

याँ कफ़-ए-पा चूम लेने की भिंची सी आरज़ू
वाँ बगलगीरी का शर्माया सा अरमाँ हाय हाय

वो मेरे होंटों पे कुछ कहने की हसरत वाए शौक़
वो तेरी आँखों में कुछ सुनने का अरमाँ हाय हाय