भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुमने जो दिए थे गुलाब के फूल / सत्य मोहन वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुमने जो दिए थे गुलाब के फूल,
आज भी रक्खे हैं मेरी किताबों में,
गंध-हीन .

तुमने जो भेजे थे कवितानुमा संकेत,
आज भी रक्खे हैं मेरी अलमारी में,
अर्थ-हीन .

तुमने जो बोले थे अनजाने नेह-बोल,
आज भी रक्खे हैं मन के तहखानों में,
शब्द-हीन .

और अब ये मुझसे गंध, अर्थ और शब्द मांगते हैं ...