भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुमने वंशी तो दी कर में / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


तुमने वंशी तो दी कर में
पर उसका क्या करूँ नहीं यदि गूँज उठे अंतर में !

अधरों पर ही नाचा करता
राग ह्रदय में नहीं उतरता
दीप द्वार पर तो हूँ धरता
तिमिर भरा है घर में

करुणामय ! बस इतना वर दो
उर में श्रद्धा के स्वर भर दो
भाव अमरता के दृढ़ कर दो
रहें न प्राण अधर में

जिसने तुम्हें स्वयम् में जाना
खेल मरण को उसने माना
चिंता क्यों हो वस्त्र पुराना
यदि बदले पल भर में !

तुमने वंशी तो दी कर में
पर उसका क्या करूँ नहीं यदि गूँज उठे अंतर में !