भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हारा आना / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारा आना कितना भला
तुम्हारा जाना कितना खला !

चार घण्टों की मेहमानी
जगी होंठों पर जगरानी
देखते ही भर आया गला ।

कोर की गाँठ-गठीली डोर
हुई कमज़ोरी में पुरज़ोर
बहुत दिन नीरसता ने छला ।

तुम्हारा जाना कितना खला
तुम्हारा आना कितना भला !