भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारा ईश्वर / नरेन्द्र कुमार
Kavita Kosh से
तुम्हारी शपथ में
वह कौन ईश्वर होता है
वह ...
जो षड्यंत्रों, घोटालों में
तुम्हारा साथ देता है
या वह ...
जो ग़रीबी, ज़हालत में
हमारे साथ होता है
हम डगमगाते हैं
हमारी आस्था भी
तुम डगमगाते नहीं
तुम्हारी आस्था भी !
ज़रा, हमें भी बताओ
तुम्हारा ईश्वर कहाँ रहता है?