Last modified on 11 मई 2017, at 12:46

तुम्हारा जाना / दुःख पतंग / रंजना जायसवाल

कब आए तुम
पता नहीं चला
अब जा रहे हो तो
पता चल रहा है
तुम्हारा
आना
तुम्हारे आने की
पदचाप
साफ़ सुनाई दे रही है।