भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारा साथ पल पल चाहती है / कुसुम ख़ुशबू
Kavita Kosh से
तुम्हारा साथ पल पल चाहती है
ज़मीं प्यासी है बादल चाहती है
मुसलसल क़ैद से उकता गई है
ये चिड़िया कोई जंगल चाहती है
मेरी चाहत की ये क्या ज़िद है आख़िर
जो तुम पर हक़ मुकम्मल चाहती है
घटा बरसात की पागल दीवानी
मिरी आंखों का काजल चाहती है
उजालों ने वो साजिश की कि ख़ुशबू
अंधेरे अब मुसलसल चाहती है