भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारी आँखें / श्वेता राय
Kavita Kosh से
तुम्हारी आँखें
गांडीव की चढ़ी हुई प्रत्यंचा है
जो बिना भेदे लक्ष्य को
ढीली नही होतीं
यहीं से
निकलते हैं
कामदेव के बाण
जो जानते हैं भेदना हृदय को
इन्होंने चन्द्र कला से सीखा है लूटते हुए लुट जाने की कारीगरी
गढ़ते हुए कई मरुभ्रम
ये पोषित करती हैं मधु छल को
और भोगती हैं
स्वर्ग का सुख तब,
जब ये सूद के एवज में आँखों के ही द्वारा जाती हैं छली
शून्य का भार वहन किये
ये बनाती हैं पलकों को तुला
जिनपर तौल कर मौसमो को,
ये मतिभ्रम से बनाती हैं द्वार, निर्गुण मन तक जाने का
ये मोहननगर की तरह
दूसरे के विवेक क्षेत्र में रचती हैं वैभवशाली तिलिस्म
अद्भभुत
अप्रतिम
जिस स्त्री ने नही देखा इनके भीतर
वो क्या जाने
इनमे डूब के पार होने का रहस्य...
【पुरुष सौंदर्य】