भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारी उमंग देखने तक / नंद चतुर्वेदी
Kavita Kosh से
तुम्हारी उमंग देखने तक
मैं यहाँ बैठा हूँ
बादल पहाड़ियों से उतरकर यहाँ तक आ गये हैं
हमारे घर आँगन तक
अब तुम छप-छप करते
एक चिड़िया की तरह उड़ते
हँसते फिसलते नहाओगे रिमझिम में
एक-दूसरे को पकड़ते, भिगोते, धक्का देते
यही दिन हैं फिसल-फिसल कर खड़े होने के
मैं जल्दी से लौट जाना चाहता हूँ
सुरक्षित बिना भीगे
तुम्हारी हँसी जल-क्रीड़ा मन में लिए
अपने समय के गिरने का
एक छोटा-सा निशान हल्का नीला
बाँह पर बना है
उसे देखता हूँ
अपनी उमंग बचाकर तुम्हारे लिए।