भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारी छुअन / कविता भट्ट
Kavita Kosh से
जहाँ अर्घ्य दिए चाँद को,
वहाँ झुरमुट में चाँदनी है।
अब कुछ तो राग छेड़ो,
कि यहाँ मौन रागिनी है।
तुम साँसे दहका गए हो,
तुम्हारी छुअन दामिनी है।
मुझे धीमे से कह गए हो-
यह प्रीत कस्तूरी कामिनी है।