भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारी याद के जन ज़ख़्म भरने लगते हैं / फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
Kavita Kosh से
तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते हैं
किसी बहाने तुम्हें याद करने लगते हैं
हदीसे-यार के उनवाँ निखरने लगते हैं
तो हर हरीम<ref>घर</ref> में गेसू सँवरने लगते हैं
हर अजनबी हमें महरम<ref>परिचित</ref> दिखाई देता है
जो अब भी तेरी गली से गुज़रने लगते हैं
सबा से करते हैं ग़ुर्बत-नसीब<ref>परदेसी</ref> ज़िक्रे वतन
तो चश्मे-सुब्ह में आँसू उभरने लगते हैं
वो जब भी करते हैं इस नुत्क़ो-लब<ref>वाणी और होंठ</ref> की बख़ियःगरी
फ़ज़ा में और भी नग़्मे बिखरने लगते हैं
दरे-कफ़स<ref>कारागार का द्वार</ref> पे अँधेरे की मुह्र लगती है
तो ’फ़ैज़’ दिल में सितारे उतरने लगते हैं
शब्दार्थ
<references/>