भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारी रोशनी / रंजना जायसवाल
Kavita Kosh से
जंगल की
झोपड़ी में
टिमकते
नन्हें चिराग हो तुम
जब भी भटकती हूँ
तुम्हारी रोशनी
राह दिखाती है