भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारी लपटों वाली आग / रामइकबाल सिंह 'राकेश'
Kavita Kosh से
तुम्हारी लपटोंवाली आग,
बनी मेरे अन्तर का राम।
हृदय की मेरी दीर्ण दरार,
तुम्हारा लावमय उद्गार,
निकलते जिससे बारम्बार,
उबलते हुए बुलबुले झाग।
उफन कर मिलन-लगन का ज्वार,
काँपता नील गगन का तार,
गई बन पवन-पटल के पार,
छन्द में मेरी व्यथा विहाग।
न लगता प्रिय गुलाब का हास,
भ्रमर का होता जिस पर रास,
न भाती पारिजात की वास,
तुम्हारा ऐसा गन्ध-पराग।
(5 जनवरी, 1974)