भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारे आने के बाद / विशाखा विधु
Kavita Kosh से
ये बेगानापन
ये बेरुखी
ये साजिशें
ये तल्खियाँ
तुम ही रखो मन में
हमारे मन में
जगह बची ही कहाँ!
तुम्हारे आने के बाद ...।