भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारे और मेरे बीच फासले तो हैं / प्रेमचंद सहजवाला
Kavita Kosh से
तुम्हारे और मेरे बीच फासले तो हैं
मगर खुशी है कि मिलने के सिलसिले तो हैं
चलोगे साथ तो हम भी कदम बढ़ाएंगे
ये बात और है उल्फत में मरहले तो हैं
अगरचे गाहे-ब-गाहे कहीं गिरेंगे ज़रूर
ज़हन में थोड़े से मज़बूत फैसले तो हैं
गुरूर कर न फलक-बोस आशियाने पर
ज़मीं की कोख में थोड़े से ज़लज़ले तो हैं
शजर हूँ तनहा मगर ये खुशी भी क्या कम है
मेरे वजूद पे थोड़े से घोंसले तो हैं