एक वह था
अपनी ही छवि पर
हो गया जो मुग्ध
और एक वह
मुग्ध हुआ जो चांद की छवि पर।
दरअसल, मुग्ध थे दोनों ही
जल पर
जल ख़ुद दर्पण है अपना
-छवि कोई हो उसमें-
अपने में खींचता है
डुबो लेता है
अब इसमें दोष किसका है
अगर डूबता ही जाता हूँ
तुम्हारे जल में।