Last modified on 15 अगस्त 2009, at 16:42

तुम्हारे जल में / नंदकिशोर आचार्य

एक वह था
अपनी ही छवि पर
हो गया जो मुग्ध
और एक वह
मुग्ध हुआ जो चांद की छवि पर।

दरअसल, मुग्ध थे दोनों ही
जल पर
जल ख़ुद दर्पण है अपना
-छवि कोई हो उसमें-
अपने में खींचता है
डुबो लेता है

अब इसमें दोष किसका है
अगर डूबता ही जाता हूँ
तुम्हारे जल में।