भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हारे नाम / देवेन्द्र कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह अनजान हवा के झोंके
बहकी बहकी शाम
तुम्हारे नाम

रात रात भर सपने आते
कुछ उनके
कुछ अपने आते
कुछ में प्रियवर
कुछ में सादर
कुछ में महज प्रणाम

हरियर सुग्गे
कोयल काली
लदी फँदी फूलों की डाली
खोई खोई-सी शेफ़ाली
व्यर्थ हुए बदनाम

लँगड़े-लूले
बहरे-अन्धे
लगते सब जुलूस के कन्धे
हर आँसू
हर सांस दरिन्दे
मारे गए गुलफ़ाम