Last modified on 19 मार्च 2019, at 11:04

तुम्हारे बिन भटकते हैं अकेले रहगुज़ारो में / रंजना वर्मा

तुम्हारे बिन भटकते हैं अकेले रहगुज़ारो में
चले आओ की तुम बिन जी नहीं लगता बहारों में

वही हैं फूल कलियाँ औ तितलियाँ भ्रमर भी वे ही
रही पर अब न वह रंगत जो थी पहले नजारों में

बदन अब भी सिहरता है छुअन पा बूँद बरखा की
रही लेकिन नहीं वह सनसनी जो थी फुहारों में

तुम्हारी याद अब भी दिल के कोने में मचलती है
न विश्वसनीयता बाक़ी रही है अब सहारों में

मचलती आज भी लहरें हैं अपनी ही रवानी में
नही पाकीज़गी है किन्तु नदियों के किनारों में