Last modified on 12 मई 2017, at 14:22

तुम्हारे लिए / दुःख पतंग / रंजना जायसवाल

तुम रो रहे हो
मेरी गोद में
सिर रखकर
किसी और के लिए
मैं तो रो भी नहीं सकती
किसी के सामने
तुम्हारे लिए।